पृथ्वीपुर- थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सकेराभडारन में किसान की पटैती भूमि पर ग्राम के दबंगो द्वारा जबरन कब्जा कर जोत ली। किसान ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवेदन देकर दबंगो पर कार्यवाही की मांग ही है।
सकेराभडारन ग्राम निवासी सरमन कोरी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिये आवेदन में बताया कि उनकी पटैती की भूमि खसरा नम्बर 157 रकवा 1.688 ग्राम सकेराभडारन में स्थित है। जब वह उसमें बोउनी करने के लिये गया तो ग्राम के ही सुन्दरलाल, रमकईया, भज्जू, तेजसिंह, रमेश, मुन्नी, दीनदयाल, एक राय होकर आये और गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने के लिये आ गये। और उन्हे वहां से उन्हे भगा दिया। और सभी दबंगो के द्वारा उनकी पटैती भूमि ट्रैक्टर से जोत लिया। किसान ने अनुविभागीय अधिकारी से मांग करते हुये जल्द कब्जा हटवाये जाने के साथ साथ दबंगो पर कार्यवाही की मांग की है। जिससे किसान अपनी भूमि पर फसल की बोउनी कर सके।
0 Comments