प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत किया गया राशन वितरण ...
टीकमगढ़,, जिले की मोहनगढ तहसील के अंतर्गत आने बाले ग्राम पंचायत नंदनवारा मे भजन कीर्तन कराते हुए मनाया गया उत्सव दुकान विक्रेता राजकुमारी चौहान ने बताया की आज हमारी दुकान से 100 लाभार्थियों को राशन किट वितरण की गई है, सरपंच प्रति निधि रविंद सिंह दागी द्वारा बताया गया की इस गरीब कल्याण अन्न योजना से हमारे ग्राम पंचायत के 100 लाभार्थीयो को राशन किट वितरण की गई है जिसमे शैलेंद् सिंह दागी का सहयोग रहा इसी क्रम में ग्राम पंचायत बस्नेरा के ग्राम कांटी मे 35 लाभार्थियों को राशन किट वितरण की गई है तो वही बस्नेरा सरपंच चंद्रप्रभा अहिरवार द्वारा बताया गया आज हमारे ग्राम मे प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से राशन किट मिलने से लोगो ने खुशी जाहिर की .....और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यबाद दिया है इस अवसर पर समस्त ग्राम वाशी उपस्थिति रहे राशन दुकान सहायक विक्रेता उत्तम अहिरवार ने बताया की आज म, प्र, की 25 हजार 435 उचित मूल्य की दुकानों से मुक्त खाद्यान्न राशन थैले मे 10 kg गेहूँ एवं चावल प्रदान किया गया है जिसे प्राप्त करके लोग बहुत खुश नजर आए और यह भेंट इस संकट के समय में ठीक सराहनीय पहल है
कार्यक्रम को प्रधान मन्त्री श्री नरेंद मोदी एवं मुख्य मंत्री श्री शिवराज चौहान प्रदेश वाशियों को ओनलाइन संबोधित किया और ग्रामीण अंचलों में गरीबों के हाल-चाल जाने..
0 Comments