Header Ads Widget

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरो का प्रकोप दवा छिडकांव की मांग

पृथ्वीपुर- बारिश का मौसम शुरू होते ही नगर सहित समूचे क्षेत्र में पानी भरने से दिनो दिन मच्छरो का प्रकोप बढता जा रहा है। जिसे रोकने के लिये लोगो ने मलेरिया विभाग के बरिष्ठ अधिकारियो से दवा छिडकाव की मांग की हैं। 
ग्राम अतर्रा के संजीव रावत, टिंकू रावत, ग्राम ज्योरामोरा के अजय यादव, ग्राम बिरोरा पहाड़ के गोलू यादव, प्रिंस यादव, पृथ्वीपुर नगर के संतोष कुशवाहा, रानूराजा, अरविन्द्र कुशवाहा, अजय कुवाहा, घंसू केवट, अरूण रैकवार, आदि ने मलेरिया विभाग के बरिष्ठ अधिकारियो से मांग करते हुये बताया कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है जिससे जगह जगह नालियो और पोखरो में पानी का भराव हो जाने से दिनो दिन मच्छर पनप रहे है और इनका प्रकोप दिनो दिन बढता जा रहा है जिससे आम जन परेशान है और मच्छरो के डंक से लोग मलेरिया, डेंगू आदि की बीमारियो से ग्रसित हो रहे है। लोगो ने शीघ्र ही नगर सहित समूचे क्षेत्र में दवा छिडकाव की मांग की है। 


Post a Comment

0 Comments