पृथ्वीपुरः- भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा फोटो निर्वाचक आयोग के द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का कार्य गरूण ऐप करने के लिये बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।
फोटो निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण 2020-22 गरूण ऐप के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ अपने अपने मोबाईल में गरूण ऐप डाउनलोड करेंगें इस ऐप में बीएलओं अपने अपने मतदाता केन्द्र की मतदाता सूची देख सकते है एवं अक्षांश देशांतर रेखाओं का सत्यापन तथा मतदान केन्द्र से संबंधित मतदान केन्द्र की फोटो एवं रैम्प पानी छाया आदि जानकारियां अपलोड कर सकते है। आयोग द्वारा बीएलओ को गरूण ऐप के माध्यम से नाम जोडने के फार्म नं. 6 एवं नाम निरसन के फार्म नं. 7 सांधन की प्रतिक्रिया अंतर्गत फार्म नं. 8 भर सकते है। जनपद पंचायत के सभागार में समस्त बीएलओ को प्रशिक्षण अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तरूण जैन के निर्देशन में निर्वाचन सुपरबाइजर एवं मास्टर ट्रेनर रविशंकर विलगैंया ने गरूण ऐप के लिये सम्पूर्ण ट्रेनिंग दी। विलगैंया ने बताया कि बीएलओ अपने मोबाईल से घर बैठे मतदाता सूची में नाम जोड सकते है एवं नाम काट सकते है। संशोधन करने की कार्यवाही भी आसानी से कर सकते है अब मतदाताओं को तहसील कार्यालय के चक्कर नही काटने पडेंगे। पृथ्वीपुर विधान सभा क्षेत्र 45 के समस्त 247 बीएलओ एवं 24 सुपरवाइजर ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
0 Comments