पृथ्वीपुर- नगर के जेरोन रोड बार्ड नम्बर 3 में अज्ञात चोरो ने सूने मकान का ताला चटकाकर नकदी और जेवरात सहित 2 लाख की चोरी कर ले गये है।
बार्ड नम्बर 3 शीलू पत्नि अरविन्द्र यादव ने अपने परिजनो के साथ रिर्पोट दर्ज कराते हुये बताया कि पति अरविन्द्र आर्मी में नौकरी करते है और घर के सभी सदस्य अपने पैतृक ग्राम वीरसागर गये हुये थे। और शनिवार की सुबह पडोसी विनोद यादव का फोन आया कि घर के ताले तूडे पडे हुये है जैसे ही जानकारी लगी तत्काल परिवार सहित पहुचे। तो जाकर देखा तो मकान के बेडरूम का ताला टूटा पडा और अंदर बाले कमरे का सामना विखरा पडा है एवं अलमारी ताला टूटा पडा था जिसमें एक मंगलसूत्र सोने का, एक जोडी झुमकी, 2 अंगूठी सोने की, दो जोडी पायल चांदी की, विछुआ, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपये सहित 24 हजार नकदी अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले गये है। पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज किया है मौके पर पहुचे थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी ने मौका मुआना कर बारिकी से जांच पडताल की।
0 Comments