सकेरा ग्राम के अधिकांश खम्बो के ट्रास्फार्मर गायब
पृथ्वीपुर। जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सकेराभडारन के शासकीय संस्थानो में वर्षो से बिजली नही है फिर भी बिघुत विभाग द्वारा नियमित बिल दिये जा रहे है। और ग्राम मे कई स्थानो पर लाइट के पोलो से ट्रास्फार्मर गायब है जिससे बिजली ना मिल पाने के कारण ग्रामीणा परेशानी का सामना कर रहे हे।
ग्राम पंचायत सकेराभडारन में बने शासकीय भवन प्राथमिक शाला हडा मुहल्ला, प्राथमिक बालक शाला तालाब एवं उप स्वाथ्य केन्द्र सकेराभडारन के प्रभारियो ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाया कि वर्षो से बिजली नही पहुची है और शासकीय संस्थानो को भारी भरकम बिल दिये जा रहे है। हेरानी की बात तो यह है कि इन शासकीय संस्थानो में बिजली नही है तो मीटर रीडर द्वारा नियमित रीडर कैसे ली जा रही है और बिलो में हर माह विद्युत खपत दर्शाई जा रही है। विद्युत विभाग के द्वारा ऐसे कई मामले है जिसमें उनके द्वारा मनमाना रवैया अपनाकर भारी भरकम बिल दिये जा रहे है। और विभाग को बार बार सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जाती है। ग्राम के कई कनेकशन धारियो को बिजली समय पर नही मिलती है और विभाग के मनमाने रवैया के चलते अवैध कनेकशन धारियो को नियमित बिद्युत प्रदाय की जाती है। वही ग्राम के केवट मुहल्ला और अथैया मुहल्ला में 2 वर्ष से ट्रास्फार्मर खराब होने के कारण बदलने के लिये विद्युत कर्मी ले गये थे किंतु अभी तक विद्युत ट्रास्फार्मर नही रखवाया गया है जिसकी कई बार शिकायत विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो को भी दी गई है किंतु इन मुहल्लो की स्थिति जस की तस है। और उनके पास बिल बराबर आ रहे है उन्होने एक बार फिर पुनः बरिष्ठ अधिकारियो का ध्यानापेक्षित करते हुये मांग की है कि पिछले दो वर्ष से उनके मुहल्ले में लाइट नही है और दो साल से बिद्युत के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उनका शीघ ही इस दिा में उचित पहल कर विद्युत की व्यवस्था सुचारू रूप से कराई जाये।
0 Comments