किसानो ने की गौशालाऐ संचातिल कराने की मांग
पृथ्वीपुर । जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत वीरसागर में अवारा मवेशियो ने किसानो की फसले चौपट कर दी है। जिसका मुआवजा दिलाये जाने की मांग किसानो ने कलेक्टर को सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।
वीरसागर ग्राम के किसान रघुवीर यादव, बाली प्रसाद यादव, हनुमत यादव, बीरसिंह यादव, भागीरथ अहिरवार, महीप यादव, आदि किसानो ने जिला कलेक्टर को दिये आवेदन में मांग करते हुये बताया कि उनके ग्राम में अवारा मवेशियो की संख्या दिनो दिन बढती जा रही है और बुधवार की रात्रि में अवारा पाओ के द्वारा फसलो को उजाड दिया है जिससे उनकी फसल नष्ट हो गई है। किसानो के पास फसल के अलावा कोई भी रोजगार का साधन नही है और किसानो की फसल नुकसान हो जाने से परेशान है उन्होने जिले के कलेक्टर से जल्द की फसलो को सर्वे कराकर मुआवजा राशी दिलाये जाने की मांग की है। नगर और ग्रामो में भी अवारा मवेशी सडको पर जाकर खडे हो जाते है जिससे बाहन चालको हादसा होने का अंदेशा बना रहता है कई बार तो इन अवारा मवेशियो से टकराकर चोटिल भी हो चुके है। जनपद पंचायत की कई ग्राम पंचायतो में गौशाला निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है किंतु गौालाओ में अवारा पशु को नही रखा जा रहा है जिससे ग्रामीण तथा नगर के लोग परेशान है। वही नगर के मुख्य बाजार में दिन भर अवारा पशु इधर उधर घूमते फिरते है और जबरजस्ती किसानो की सब्जी को खाने का प्रयास करते है और उन्हे भगाने पर वह लोगो से टकरा जाते है और कई बार तो अवारा मवेशियो के द्वारा अपने सीगों की सहायता से लोगो को नुकसान भी पहुचा चुके है।
0 Comments