Header Ads Widget

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा किया गया भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का सम्मान

सम्मान पखवाड़ा में हुआ जिलाध्यक्ष अमित नुना का सम्मान
आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के सम्मान पखवाड़ा कार्यक्रम में आज समाज सेवी बीजेपी जिलाध्यक्ष अमित नुना का सम्मान किया गया । संघ के जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने बताया की अमित नुना ने कोराना काल में जन हानि को रोकने एवं शाहरवाशियों तक आवयक सेवाएं  खाद्य सामग्री, लोगों को एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराने, लोगों तक आर्थिक सहयोग पहुंचाने का कार्य किया है । श्री नुना ने कोराना काल में अथक प्रयास कर जन हानि को कम करने में अहम् भूमिका निभाई है इनके इस सेवा भाव के एवज में यह सम्मान दिया जा रहा है ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमित नुना ने कहा की स्वयं सेवक एवं बी जे पी जिलाध्यक्ष होने के नाते यह मेरा कर्तव्य मेरे द्वारा सेवा का मात्र प्रयास किया जा रहा है आप सब के द्वारा किया जा रहा यह कार्य अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है ।
इस अवसर पर आशुतोष भट्ट , प्रफुल्ल दुवेदी, रितेश भदौरा  जिलाध्यक्ष सतीश खरे संरक्षक अशोक पाठक महासचिव जगदीश रजक कोषाध्यक्ष ब्रजेश असाटी, महा सचिव मुकेश सेन ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द नामदेव, आदित्य शुक्ला,  डीपी परिहार, प्रमोद मिश्रा, राकेश कडा, संतोष अहिरवार सहित संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments