पृथ्वीपुर- नगर के निवाडी पृथ्वीपुर मार्ग पर पडने वाले कृषि उपज मण्डी के सामने दो सूने मकान में अज्ञात चोरो ने धावा बोला है।
निवाडी रोड निवासी रूपलाल सौर और मकुन्दी आर्य ने थाने रिर्पोट दर्ज कराते हुये बताया कि वह अपने परिवार से मिलने गये हुये थे और घर पर कोई नही था। पडोसियो ने द्वारा मुझे फोन पर सूचना दी उनके घर के ताले टूटे पडे हुये है । मौके पर पहुचकर देखा तो घर के ताले टूटे हुये है और घर के अंदर का सामान बिखरा पडा हुआ था। रूपलाल सौर के घर में रखी पुरानी चांदी की पायले अज्ञात चोर उठा ले गये है। और मकुन्दी आर्य के मकान में केवल सामान विखरा पडा हुआ था। हाल ही में नगर में पिछले सप्ताह से चोर गिरोह सक्रिय है और लगातार चोरियो को अंजाम दे रहे है। नागरिको ने पुलिस अधीक्षक से नगर में पुलिस गत और मुख्य तिराहो और चौराहो पर सीसीटीव्ही केमरे लगाई जाने की मांग की है।
0 Comments