पृथ्वीपुर- विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मजरासूरी एवं मजल ग्राम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने वृक्षो के पौधे रौपकर उनके सरंक्षण का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत मजरासूरी, मजल आदि ग्रामो में आंवले की पैदावार को बढावा देने एवं एसआरएलएम महिला समूहो के हितग्राहियो की अजीविका बढाने के लिये तथा कोरोना के दौरान इम्युनिटी क्षमता बढाने के लिये विश्व स्तर पर आवंले की मांग बढी है। जो गीला, सूखा, उबले हुये आवंले की मांग बाजार में देखने को मिली। जिससे समूह के सदस्यो ने ग्रामो में सम्पर्क कर सीएफटी, एसआरएम के टीम लीडर द्वारका प्रसाद मिश्रा एवं उनके सदस्यो द्वारा विश्व प्रसिद्व यूपी प्रतापगढ श्रीराम इंजरप्राइजेज से एग्रीमेंट करवाया गया और वह पौधारोपण से लेकर तकनीकि सहायता प्रदान कर प्रिक्षण प्रदाय करते हुये खरीद संबधी प्रकिया समूह के हितग्राहियो को समझाइ गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने आंवला फल के वृक्षो का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जनपद सीईओ शैलेन्द्र सिंह, सहायक यंत्री ओपी दुबे, द्वारका प्रसाद मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।
0 Comments