पृथ्वीपुर- जेरोन नगर के शासकीय कन्या हाई स्कूल जेरोन में अंकुर अभियान कार्यक्रम के दूसरे चरण में पौधरोपण का शुभारंभ पूर्व नप अध्यक्ष राकेश शर्मा तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक विदुआ के मुख्य आतिथ्य में किया गया, संस्था द्वारा विद्यालय प्रांगण में उत्तम साधनों के साथ पौधरोपण की व्यवस्था की गयी, संस्था प्राचार्य मुकेश स्वर्णकार ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा तथा विद्यालय की सुंदरता के दृष्टिगत इस बार हमने 201 पौधे विद्यालय परिसर में रोपे है, जिनके रखरखाव के लिए चारो ओर जालीदार फेंसिंग एवं सिचाई हेतु ट्यूबवेल के समुचित प्रबंध किये गए हैं, पिछले वर्ष भी 100 पौधे लगाए गए थे, इस अवसर पर संस्था के एम के सोनी , कृष्णकुमार विदुआ, सन्तोष पाठक, अनुपम शर्मा, अभिलाष पांडेय, प्रवेंद्र मिश्रा जनशिक्षक, कल्पना रिछारिया, गुड्डू गंगेले, अभिषेक पांडेय एवं नगर से कृष्णकुमार रावत,राणा प्रताप सिंह बुंदेला, रामचरण सोनी, अन्नू तिवारी, विनोद रजक उपस्थित रहे।
0 Comments