टीकमगढ़। आज जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव मना कर गरीबों को निशुल्क अन्य प्रदान किया गया उसे पाकर उनके चेहरे खिल गए। देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा गरीब के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है।जिससे सभी को लाभ भी मिल रहा है, ग्राम परा खास में अन्नोत्सव के दौरान विक्रेता बृजेश कुमार अहिरवार की सुंदर पहल के चलते गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
आज ग्राम परा खास में अन्य महोत्सव अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ग्राम की राशन दुकान सहकारी समिति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा संकीर्तन के माध्यम से उत्सव मनाया गया साथ ही जिसमें लैपटॉप के माध्यम से अन्य महोत्सव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम लाइव ग्रामीणों को दिखाया गया इसके पश्चात प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत करीब 50 हितग्राहियों को अन्य वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम मैं मुख्य अतिथि के रूप में जगजीवन प्रजापति सचिव नरेंद्र सिंह सोलंकी एवं नोडल अधिकारी भूपत सिंह ठाकुर सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments