टीकमगढ़/चंदेरा । ग्राम महेवा चक्र नंबर एक मे आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।जानकारी अनुसार मैदा देवी पत्नी गुरुदयाल यादव जब खेत में अपनी बहू रचना देवी एवं गुड्डी देवी के साथ मवेशियों के लिए चारा काट रही थी।तो अचानक तेज बारिश होने लगी जब तक वह खेत से बाहर जा पाती तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई।जिसने सभी को अपनी चपेट में ले लिया।जिसके बाद मैदा देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वही रचना व गुड्डी गंभीर रूप से घायल हो गई।जिनको प्राथमिक उपचार देकर खतरे से बाहर बताया गया है।
0 Comments