पृथ्वीपुर- थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बीरसागर ग्राम में फसल में जानवरो को जानवूझकर फसल नष्ट करने के उददेय से छोडने पर दो पक्षो में बीच जमकर मारपीट हुई पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीरसागर निवासी महीप यादव ने थाने में रिर्पोट दर्ज कराई कि उनके ग्राम के वरदई हार स्थित खेती की जमीन है जहां पर फसल की बोनी होकर फसल बडी हे चुकी है। और यहां पर ग्राम के सुरेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव, प्रिंस यादव, अनुज यादव ने उनकी मूगफली की फसल में सोमबार को फसल में बकरिया छोड दी। जिससे उनकी फसल नष्ट होने लगी। फसल में से बकरिया भगाने पर इन लोगो के द्वारा लाठी डण्डो से मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे उनके परिजन भूपेन्द्र यादव, भारती यादव, पुक्खनबाई को गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 323,294,506,34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है। वही दूसरे पक्ष सुरेन्द्र यादव ने रिर्पोट दर्ज कराई कि उनकी खेती की जमीन गांव के महीप यादव की जमीन से लगी हुई है और 7 अगस्त को उनके परिवार में गमी हो जाने से रिश्तेदार आये हुये थे जैसे ही खेत पर पहुचे तो भूपेन्द्र यादव शराब के नशे में आकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उनसे लोहे की राड से लाडकुवर, महेन्द्र, उत्तमबाई, प्रिंस के साथ मारपीट कर दी। मारपीट करके भूपेन्द्र और महीपत वहां से भाग गये पुलिस ने इनकी रिर्पोट पर विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया ।
0 Comments