Header Ads Widget

जला पडा ट्रास्फार्मर बदलने की मांग

पृथ्वीपुर- नगर के वार्ड नम्बर 11 रोतेला खिरक में पिछले एक सप्ताह से जला पडा ट्रास्फार्मर बदलने के लिये कनिष्ठ यंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है। 
रोतेला खिरक निवासी सुनील रैकवार, अरूण रैकवार, भगवानदास रैकवार, संतोष रैकवार, प्रीतम रैकवार, गुरू केवट, आदि ने कनिष्ठ यंत्री से मांग करते हुये कहा कि पिछले एक सप्ताह से रौतेला खिरक का ट्रास्फार्मर जला पडा हुआ है। इस बारिश के मौसम में लोगो को रात्रि में साप विच्छुओ का डर सताता रहता है। और आने जाने में भारी परेानी का सामना उठाना पड रहा है बार बार मांग करने के बाद भी ट्रास्फार्मर को नही बदला जा रहा है। जिससे खिरक के लोग  परेान है। जबकि सम्पूर्ण खिरक के बिलो की बकाया राशी भी जमा है। उसके बाद भी विद्युत मण्डल के मनमाने रवैया के चलते ट्रास्फार्मर को अभी तक नही बदला गया। उन्होने शीघ्र ही ट्रास्फार्मर बदलने के साथ ही बिजली की सप्लाई बहाल करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments