Header Ads Widget

अन्नोत्सव के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुयल माध्यम से हितग्राही से सीधा संवाद

सबका का साथ सबका विकास के तहत योजनाओ का हितग्राही को मिल रहा लाभ- अनिल
अन्नोत्सव कार्यक्रम के तहत 158 उचित मूल्य की दुकानो से निुल्क सामग्री वितरण


पृथ्वीपुर- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना योजना अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के तहत अन्नोत्सव मनाकर हितग्राहियो को दिये गये राशन के थेले और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुयल मीटिंग के माध्यम से हितग्राही से सीधा संवाद किया है। 
निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मडिया में उचित मूल्य की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क राशन वितरण अन्नोत्सव कार्यक्रम के तहत किया गया। इसी के साथ शनिवार को सुबह 11 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चयल उपस्थिति देकर अपना उदवोदन से पूर्व प्रदेश के कई शहरो में हितग्राहियो से संबाद किया। जनपद की ग्राम पंचायत मडिया ग्राम में उत्सव के तहत चन्द्रभान विश्वकर्मा शरीफन वानो, भुवन पाल, विनयपाल दांगी, सुरेश रजक, व अन्य लोग सीधे संवाद से प्रधानमंत्री से सीधी चर्चा के लिये कार्यक्रम उपस्थित थे। जिसमें प्रधानमंत्री ने ग्राम के हितग्राही चन्द्रभान विश्वकर्मा से संबाद किया जिसमें उन्होने निशुल्क राशन समय पर मिलना, परिवार के सदस्यो, आय के स्रोत, बच्चो की पढाई, लॉकडाउन के समय परेानी, प्रधानमंत्री आवास का लाभ, किसान सम्मान निधी मिलना आदि के बारे में सीधा संवाद किया। संवाद उपरांत चन्द्रभान का खुशी का ठिकाना नही रहा। वह इस बात को लेकर खुश था कि उससे इतने लोगो के बीच प्रधानमंत्री ने संवाद किया और उनके द्वारा सवाल के जबाब दिये। कार्यक्रम को प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोदित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार किसानो और गरीबो के लिये निरंतर प्रयासरत है। साथ ही क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होने हितग्राहियो से योजनाओ का लाभ लेने के लिये कहा। मुख्य अतिथि जिले के निवाडी विधायक अनिल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये कहा कि दे और प्रदेश की सरकारो के मुखिया के द्वारा गरीब परिवारो के लिये ढेरो योजनाऐ संचालित कर रही है। जिनका सीधा लाभ हितग्रहियो को मिल रहा है। सवका साथ सबका विकास के सहयोग से हम सब ने कोरोना की जंग को जीता है। और आने वाली तीसरी लहर को भी रोकना है। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची, ओमप्रकाश रावत, जिला खाद्य अधिकारी संदीप पाण्डेय ने भी संबोदित किया। प्रधानमंत्री के संबाद उपरांत 100 हितग्राहियो को राशन के थेले अतिथियो द्वारा वितरित किये गये। और अन्य हितग्राहियो को पीओएस माशीन से पर्ची निकाल कर वितरण का कार्यक्रम निरंतर जारी रहा। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष भार्गव, पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह, एसडीएम तरूण जैन, एसडीओपी संतोष कुमार पटेल, थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी, शाहिद खान, सचिव जगदीश रैकवार, पप्पू अहिरवार, जयप्रकाश खरे, संजीव कुमार खरे, मण्डल अध्यक्ष आकाश साहू, धर्मदास अहिरवार, अमित चतुर्वेदी, महेन्द्र सिंह दांगी, आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम का आभार रीतेश जैन ने किया। वही मडिया ग्राम में ही दिव्यांग हसमत खान एवं प्रेमखान मंदबुद्वि श्रेणी के उपभोक्ताओ को उनके घर जाकर कलेक्टर आशीष भार्गव खाद्य अधिकारी संदीप पाण्डेय, एसडीएम तरूण जैन ने मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत गरीब कल्याण योजना का राशन प्रदाय किया। 

Post a Comment

0 Comments