पृथ्वीपुरः- टीकमगढ़ पृथ्वीपुर मार्ग पर पडने बाले अछरूमाता तिगैला के पास स्कॉर्पीयो कार ने बाईक सवार को जोरदार टक्कर मारदी जिसमें दो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।
पृथ्वीपुर से अपने ग्राम पाराखेरा बाईक से जा रहे रमेश कुशवाहा उम्र 26 वर्ष व मनोहर कुशवाहा उम्र 28 वर्ष को टीकमगढ़ की ओर से आ रही स्कॉर्पीयों बाहन क्रमांक यूपी 15 बीबी 0055 के चालक ने जोरदार टक्कर मारदी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को 100 बाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों को झांसी रिफर कर दिया वहीं बाहन चालक कार को छोडकर भाग गया।
0 Comments