पृथ्वीपुर- थाना अंतर्गत आने वाले वार्ड नम्बर 11 डूढा खिरक पर दलित युवक को जाति सूचक शब्दो द्वारा अपमानित कर मारपीट कर दी। पुलिस ने दो लोगो पर मामला दर्ज किया है।
नगर परिषद के जल सप्लाई कर्मचारी सतीश कोरी ने थाने रिर्पोट दर्ज कराई कि मंगलवार की रात्रि 8 बजे घर पर था तभी दरवाजा खटखटाने की आवाज आई तो घर के बाहर पूर्व पार्षद भुजल उर्फ भजोली कुशवाहा एवं बिहारीलाल कुशवाहा निवासी नयाखेरा आये और पुरानी बुराई को लेकर भुजल के द्वारा गाली गलौज करते हुये जातिसूचक शब्दो से अपमानित किया। और विरोध करने पर दोनो के द्वारा जमीन पर पटक कर लात घूसो से जमकर मारपीट कर दी। जिससे उसे कई जगह चोटे आई है। पुलिस ने इनकी रिर्पोट पर दोनो आरोपियो के खिलाफ एससीएसटी एक्ट एवं अन्य धाराओ में मामला दर्ज किया है।
0 Comments