Header Ads Widget

सुदर्शन छात्रावास में सम्पन्न हुआ प्रकृति वंदन कार्यक्रम ।


टीकमगढ़ । सुदर्शन छात्रावास में जुलाई माह में 551 वृक्षो को लगाने का संकल्प किया गया था। जिसमे फलदार और औषधीय वृक्षो को लगाने पर विशेष ध्यान किया गया। हरियाली महोत्सव के दौरान 151 वृक्ष संघ परिवार द्वारा रोपित किये गए।गुरु पूर्णिमा पर समिति की बहनो द्वारा वहां वृक्षारोपण किया गया। इसी कड़ी में समाज के भाई बहनों ने अपने जन्मदिन पर भी वहां वृक्ष लगाए
 आज संघ द्वारा तय प्रकृति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत 51 वृक्षारोपण किये गए। और सभी वृक्षो का विधिवत पूजन किया गया। आखिर पेड़ो से ही हमे शुद्ध वायु, फल ओषधि प्राप्त होती है। पक्षियों का बसेरा इन्ही पर होता है । साथ ही प्राकृतिक सन्तुलन बनाये रखने में ये विशेष सहयोगी रहते है। ऐसे विचार आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि p w d के s d o श्री पाठक जी ने रखे। और सभी ने संकल्प लिया कि वृक्षो की हुई हानि सिर्फ पेड़ लगाने से ही कम नही होगी, बल्कि बचे वृक्षो की देखभाल करना भी जरूरी है। नए लगाए वृक्षो को पनपने तक देखभाल की जिम्मेदारी का संकल्प सबने दोहराया।


Post a Comment

0 Comments