Header Ads Widget

वन विभाग की बड़ी कार्यवाही

पलेरा:-वनमंडलाधिकार एवं उप वनमंडलाधिकार टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा वैभव सिंह चंदेल के निर्देशन में वन परिक्षेत्र जतारा , सब रेंज पलेरा दक्षिण के अंतर्गत बीट नंबर 2 के बन क्षेत्र में अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर बन स्टॉफ उड़नदस्ता जतारा एवं वन स्टॉफ पलेरा उत्तर दक्षिण मौके पर पहुंचे वहां देखा कि एक ट्रैक्टर रेत भरता दिखा वन विभाग स्टाफ पहुंच कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया तथा ट्रैक्टर को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई ट्रैक्टर ट्राली मय रेत सर्किल वन परिक्षेत्र कार्यालय में रखा गया वन विभाग की  कार्यवाही में डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश रैकवार केसरी सिंह घोष अश्वनी मिश्रा एवं वनरक्षक संजय दीक्षित ललित राय धीरज सोनी विवेक बंशकार अशोक महान वर्मा शुभम पटेल अनिल द्विवेदी राकेश कुशवाहा शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments