Header Ads Widget

कलाकारों और पेंटरों का उत्कृष्ट कार्य करने पर किया गया सम्मान

पृथ्वीपुरः- जिले के कलाकारों पेंटरों के साथ साथ उत्कृष्ट कार्य करने बाले कर्मचारियों को भारतीय कलाकार संघ के द्वारा सम्मानित किया गया। 
भारतीय कलाकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पेंटर जेर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निवाडी जिले के समस्त पेंटर कलाकार एवं जन सेवक तथा कोविड 19 कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में जब लॉक डाउन था और धार्मिक स्थल बंद थे उसके बाद भी इनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर तीन डॉक्टरों तीन पुलिस अधिकारी, तीन पुलिस आरक्षक 10 सफाई कर्मियां सहित पेंटरों और कलाकारों का साल श्रीफल स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हे उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये कलाकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पेंटर जेर, दयाल अहिरवार, आदि ने एकत्रित होकर सभी का सम्मान किया। इस अवसर पर अबधेश पेंटर, भैयन पेंटर, राजेश पेंटर, विक्रम पेंटर, जितेन्द्र पेंटर, मुकेश, मनोहर, कक्कू पेंटर, आकाश, आशोक, दीपक, जावाज, पारस, पवन, सुरेन्द्र, अरूण सीताराम पेंटर, अनुस्का वर्मा, मयंक नैनसी नामदेव, मुकेश नामदेव, महक, आदि उपस्थित रही। 

Post a Comment

1 Comments