Header Ads Widget

भारी वारिश से क्षेत्रभर हुआ जल मगन


                  वारिश से कई नाले उफान पर 
 पृथ्वीपुर । नगर सहित समूचे क्षेत्रभर में हो रही जोरदार वारिश से नगर और क्षेत्र जल मगन हो गया है। और वारिश इतनी जोर से हुई कि आसपास के क्षेत्र कई नाले उफान पर आ गये है। और कही ग्रामीणो के मकान भी गिर गये है। 
रविवार की रात्रि करीब 9 बजे से लगातार हो रही वारिश से पूरा क्षेत्र जल मगन हो गया है और ग्राम सहित नगर के कई नाले और तालाब उफान पर आ गये है। वारि से जहां पिछले दिनो किसान चिंतिंत थे और अपनी फसलो की बोउनी करने के बाद उनकी फसले वारिश देरी से होने पर सूख गई है। और कई किसानो के द्वारा वारिश का इंतजार करते करते बोउनी से वंचित रह गये है। और क्षेत्र मे सूखे के हालात निर्मित थे । निरंतर हो रही वारिश से सभी जलाय जल मंगन हो गये। और वही झांसी टीकमगढ मार्ग पर पडने वाली ग्राम पंचायत ज्यौरामौरा का नाला पर दो फुट से अधिक पानी आ जाने से चालको को भारी परेशानी का सामना करना पढ रहा है। और दोनो तरफ गाडियो का लंबा जाम लग गया। कुछ वाहन चालक तो अपनी जान जोखिम में डालकर जबरन नाले से अपनी गाडिया निकाल ली। वही नगर मे तेज वारिश होने से कई मार्गो से निकलने में लोगो को परेशानी का सामना करना पडा जिसे प्रशासनिक अमले के द्वारा निरक्षण कर नगर परिषद की की टीम को लेजाकर नालो को खुलवाकर पानी की निकासी कराई गई और जहां नालियो पर लोगो ने कब्जा किया था उन्हे हटवाया गया। प्रासनिक अमले में एसडीएम तरूण जैन, सीएमओ प्रदीप ताम्रकार, नायब तहसीलदार राजेश भिण्डे आदि ने नगर का भम्रण किया। इसी के साथ ओरछा रोड पर मकानो में पानी भर गया। जिसे निकालने के लिये नगर परिषद की सफाईकर्मी टीम ने पहुचकर रूके हुये कचडे को हटाकर पानी निकासी की व्यस्था की गई। वही कई किसानो की फसले भी पानी का भराव अधिक होने से डूब गई है। वही नगर के वार्ड नं. 3 में दद्दा बंशकार, वार्ड नं. 9 घनश्याम रजक, ग्राम पंचायत ज्यौरामौरा में कीरत रजक, के मकान बारिश में धराशाई  हो गये। 

Post a Comment

0 Comments