ग्रामीण अंचलों में समाज सेवी संस्था की अहम पहल की शुरुआत, तहसीलदार ने दिखाई हरी झंडी
टीकमगढ़ l जिले की मोहनगढ तहसील के अंतर्गत 15 वर्षो से कार्य कर रही परमार्थ संस्था से सचिव डां. संजय सिंह के निर्देशन मे, पीने के गंदे पानी से आजादी अभियान को किया चालू , मोहनगढ तहसीलदार कुलदीप सिंह ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना संस्था के जिला संयोजक रोहित नापित ने बताया की यह अभियान ग्राम मोहनगढ़ के 15 ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा जिसका उद्घाटन तहसीलदार मोहनगढ़ कुलदीप सिंह द्वारा कहा गया है इस समय ग्रामीण अंचलों में जिस अभियान की सक्त जरूरी थी वह अभियान परमार्थ संस्था द्वारा संचालित किया गया है इस बक्त गंदा पानी पीने के लिए लोग मजबूर रहते है ऐसे मे संस्था के कार्य कर्ताओ द्वारा बहुत अच्छे तरीके से लोगो को जागरूक करने का कार्य आज से किया जा रहा है संस्था के संयोजक विवेक अहिरवार द्वारा कहा गया है की हम लोग गावं गावं जाकार महिला पुरुषो को पीने के गंदे पानी से आजादी कैसे मिले घरेलू उपाय बतायेगे एवं ग्राम के जल श्रोतो के आस पास सफाई बनाने एवं जल श्रोतो मे क्लोरीनेश कराने की बात की गई और सपथ दिलाई गई की आज से हम सभी पानी को छानकर एवं डंडी बाले लोटे का उपयोग करेंगे पानी को उबालकर एवं हाथो को अच्छे से साफ कर पानी का उपयोग करेगे क्यो की गंदे पानी से ही हम लोग सैकड़ों बीमारियों के शिकार हो जाते हैं साथ ही संस्था के जयराम घोस ने लोगो को जैविक खेती एवं खेती मे कम पानी बाली फसलों को बोये और कैसे अधिक उत्पाद कैसे ले सके उसके बारे मे विस्तार से किशानो को इस अभियान के दोरान जानकारी दी अभियान मे संस्था की जल सहेलियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जो ग्राम मे महिलाओ को ब्रक्षा रोपण पानी की उपयोगिता जल संरक्षण पर ग्राम मे कार्य करती है
0 Comments