Header Ads Widget

आशा उषा और आशा सहयोगनी संघ ने विधायक राकेश गिरी को सौंपा ज्ञापन

टीकमगढ़। आशा उषा और आशा सहयोगनी संघ ने रविवार के दिन विधायक राकेश गिरी के निवास पर पहुंचकर विधायक राकेश गिरी को अनेक मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें आशा सहयोगनी संघ ने अपनी मांगे जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग की है आशा सहयोगिनी संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कि हम लोगों के द्वारा लगातार कोरोना काल में कार्य किया गया है लेकिन हमारी वेतन अभी तक नहीं बढ़ाई गई है वहीं आशा सहयोगनी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा हम सभी को केवल ₹2000 वेतन दी जा रही है जिससे घर का भरण पोषण करने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कार्यकर्ताओं ने विधायक राकेश गिरी से अपनी मांगे विधानसभा में रखने की मांग की है एवं जल्द से जल्द उनकी वेतन एवं मांगे पूरी करने की बात कही है वही इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी की मांग में विधानसभा में रखूंगा एवं मुख्यमंत्री को भी अवगत कराऊँगा और जल्द से जल्द आप सभी की जो भी मांगे हैं वह पूरी की जाएंगी इस मौके पर शारदा तखा, सुधा नामदेव, गोरी बाई यादव , द्रोपती लोधी, गायत्री सेन, ममता चढ़ार, मीना अहिरवार, कृष्णा विश्वकर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताये मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments