मलवा हटाने को लेकर दूसरे दिन भी रेस्क्यू जारी
पृथ्वीपुर- सोमबार अत्याधिक वारिश होने के कारण मुन्नालाल साहू का तीन मंजला मकान धराायी हो गया था। जिसमें 2 लोगो की मौत हो गई थी। जिसका दूसरे दिन भी मलवा हटाने का रेस्क्यू जारी रहा
सोमबार को निवाडी जिले के विधायक अनिल जैन ने घटना स्थल पर पहुचकर पीडित परिवार के परिजनो से शोक संबेदना व्यक्त की। और उन्होने मौके पर ही अधिकारियो को मामले की पूर्ण जांच करने के लिये निर्देशित किया। साथ ही उन्होने मृतक जय साहू की बहिन को ढाढस बंधाते हुये कहा कि यह एक बहुत ही दुखद घटना हुई है लेकिन वह उनके भाई को ला तो नही सकते लेकिन जिंदगी भर वह उनके भाई के तरत उनकी मदद में हमेशा आगे रहेगे। उन्होने कहा कि उनके द्वारा निरंतर पूरे घटना क्रम पर पल पल का अपडेट लिया और प्रदे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी अवगत कराया जिस पर उन्होने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीडित परिवार को 4-4 लाख दिये जाने एवं हादसे में घायल परिजन का हर संभव इलाज कराने के साथ ही पीएम आवास से पुनः उनका घर बनवाने के लिये अधिकारियो को निर्देशित किया। तथा मकान की क्षतिपूर्ति के लिये 1 लाख 19 सौ रूपये की राशी दिये जाने के निर्देश दिये। जो पीडित परिवार को जल्द ही मिलेगे। श्री जैन ने कहा कि परिजनो को जो भी हर संभव मदद होगी वह मुख्यमंत्री चर्चा कर उसे दिलायेगे। मौके पर पहुचे भारत सरकार केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र कुमार ने घटना स्थल पर पहुचकर परिजनो से परिवार जनो से मिलकर शोक संबेदना व्यक्त की और परिजनो को हर संभव मदद दिलाने का आवासन दिया। सुबह से ही नगर परिषद के अमले के द्वारा तहसीलदार अनिल तलैया, एसडीओपी संतोष पटेल, थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप ताम्रकार की देखरेख में मलवा हटाने के लिये एलएनटी मान एवं जेसीव्ही मशीन , चार टैक्टर एक डम्फर निरंतर लगे रहे साथ साथ नगर परिषद के अमले के द्वारा निरंतर कार्य चला। साथ ही तहसीलदार अनिल तलैया, आरआई पाण्डेय, पटवारी ग्यादीन अहिरवार के द्वारा नाले की जांच शुरू कर दी गई जिसमें बताया गया कि जो तीन फुट का नाला है वह नाला सरकारी रिकॉर्ड में 30 फुट दर्ज है इसकी जांच की जा रही है। तहसीलदार ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस दिशा में कार्यवाही कर जिले के कलेक्टर के यहां आंगे की कार्यवाही के लिये भेजा जायेगा। पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के पुत्र नीतेन्द्र सिंह राठौर भी घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होने पीडित परिवार से भेंट कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और सरकार से मांग की है कि परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी और 25-25 लाख रूपये की सहायता राशी एवं नया मकान भी बनवाकर दिया जाये। वहीं उन्होने कहा कि पूरा परिवार हमारा आपके कंधे से कंधा मिलाकर खडा हुआ है जब भी आपको जो भी मदद की जरूरत होगी हम उसे पूर्ण करेंगे। मलवा हटाने का कार्य निरंतर जारी रहा। साथ ही पृथ्वीपुर क्षेत्र में 56 मिमी. बारि भी दर्ज की गई। और क्षेत्र में 31 अगस्त तक 847मिमी. वारि दर्ज की गई।
0 Comments