पृथ्वीपुरः- महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा कार्यकर्ता और सहायिका की अंतिम चयन सूची जारी की गई है जिस पर 24 अगस्त तक दाबे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना प्रियंका यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि बाल विकास परियोजना पृथ्वीपुर कार्यालय के द्वारा ग्राम ककावनी, ततारपुरा, मडवाराजगढ के लिये कार्यकर्ता एवं पहाडीवकी, बारहोबुजुर्ग, सकेराभडारन, मडिया विरौराखेत, ज्यौरामौरा के लिये सहायकाओ की अंतिम सूची जारी की गई है। जिसे विभागों में सूचना पटल और ग्रामों में पंचायत भवनों आंगनवाडी भवनों पर चस्पा की गई है। अंतिम चयन के लिये अगर किसी ग्राम के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति है तो वह अपने दावे आपत्ति 24 अगस्त सायं 5 बजे तक कर सकते है इसके उपरान्त कोई भी दावे आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा।
0 Comments