टीकमगढ़ / म.प्र. शासन के आदेशानुसार प्रदेश के 42 जिलों में पृथक से महिला थाने खोले जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज टीकमगढ जिले में पुलिस लाइन में महिला थाने का पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम.एल चौरसिया , अपर कलेक्टर आई.जे खलको, एसडीएम टीकमगढ़ सौरभ मिश्रा,एस.डी.ओ.पी जतारा योगेंद्र सिंह भदौरिया , एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ कृष्ण पाल सिंह, डी.एस.पी प्रिया सिंधी, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी प्रदीप यादव,डी.पी.ओ आर.सी चतुर्वेदी एवं थानों व पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे ।
नवीन महिला थाना स्थापित होने से जिले की महिलाओं को अपनी शिकायतों तथा समस्याओ के निराकरण एवं अपराध पंजीबद्ध कराने के लिए पृथक से एक मंच उपलब्ध हुआ है। महिलाओं की सुरक्षा तथा सम्मान का वातावरण निर्मित करने में उक्त महिला थाना एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। महिला थाना स्थापित होने से महिला संबंधी अपराधों की विवेचना की गुणवत्ता में सुधार होगा ,जिससे संबंधित अपराधियों की सजयावी के प्रतिशत में वृद्धि का कार्य हो सकेगा। उक्त महिला थाना महिला सशक्तिकरण का एक आधार रहेगा।
इस नवनिर्मित महिला थाने हेतु पृथक से थाना प्रभारी निरीक्षक हिमांशु चौबे सहित कुल 12 अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की पदस्थापना कर दी गई है।
0 Comments