*नेत्रहीन बच्चियों के लिए आगे आई समाजसेवी संस्था, अब इंदौर के स्कूल में पढ़ाई करेंगी चार नेत्रहीन बच्चियां*
टीकमगढ़ ,, द लाइट्स टीम के संस्थापक ओमप्रकाश अहिरवार जी ने खरगापुर विधानसभा सभा क्षेत्र के देरी ( कड़राई) गांव जाकर 10 वर्षीय नेत्रहीन लाडली पाल से मिलकर उसकी मदद की एवं इंदौर के स्कूल में उसे पढ़ने के लिए कहा और हर संभव मदद का भरोसा दिया।वहीं जतारा विधानसभा क्षेत्र के गांव सिमरा खुर्द में जाकर 13 वर्षीय नेत्रहीन बच्ची रचना अहिरवार से मिलकर मदद की एवं इंदौर के स्कूल में पढ़ाई करने के लिए कहा वही श्री अहिरवार ने कहा द लाइट्स टीम हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। द लाइट्स टीम के संस्थापक श्री ओमप्रकाश अहिरवार जी ने कहा स्व. श्री इंजी. प्रसन्न अहिरवार जी के सपनों को साकार बनाना है।
0 Comments