छात्रो के अभिभावक पवन केवट, रमांकर नामदेव, भोले केवट, लालाराम केवट, जितेन्द्र आदि अभिभावको के जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी से मांग करते हुये कहा कि सकेराभडारन में कक्षा की 10 वी की कक्षाऐ माध्यमिक शाला में लगाई जा रही है। जबकि हाईस्कूल की बिल्डिंग बनकर पूर्णतः तैयार हो चुकी है। और शासन की गाइड लाइन अनुसार शिक्षा सत्र 26 जुलाई से शुरू किया जा रहा है जिसमें छात्रो को विद्यालय जाने के लिये आदेश जारी किये गये है। और माध्यमिक शाला के भवन में कम जगह होने के कारण यहां पर बच्चो को सोशल डिस्टेंस से बैठने के लिये व्यवस्था नही है। जबकि कोरोना सक्रमण महामारी के तहत लॉकडाउन के दौरान विद्यालय पूर्णतः बंद हो चुके थे। और अब फिर से कक्षाऐं संचालित करने के लिये शासन के द्वारा 9वी,10वी,11वी एवं 12वी के छात्र छात्राओ को विद्यालय में आफलाइन कक्षाऐं संचालित करने के लिये गाइड लाइन जारी कर दी गई है। अभिभावको ने मांग करते हुये कहा कि जब ग्राम में नवीन भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है तो यहां पर कक्षाऐं भी इसी सत्र में संचालित की जाये।
0 Comments