चंदेरा । भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र खटीक को मोदी के विकास दल में केंद्रीय मिनिस्टर बनाये जाने पर स्थानीय अंबेडकर तिराहे पर आतिशबाजी एवं मुह मीठा कराकर अपनी खुशी का इजहार किया।जिस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।जिस दौरान जिला मंत्री एवं पूर्व स्यावनी सरपंच श्री मति प्रीति बीड़ी शर्मा ने कहा कि वीरेंद्र कुमार खटीक जी लगातार दो पंचवर्षी से टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद है।जिनको विकास पुरूष के रूप में जाना जाता है।जिनकी सादगी ऐसी है कि वह हर एक व्यक्ति से स्वयं मिलते है।एवं अगर उन्हें कोई झूठ में बुला ले तो वह गाड़ी न होने पर खुद मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्रामो में भ्रमण करने निकल पड़ते हैं।वही उनके दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनने से क्षेत्र की जनता का विकास होगा साथ ही क्षेत्र में विकास एवं रोजगार के नए आयाम स्थापित किये जायेंगे।वही मंडल महामंत्री विश्वनाथ सिंह बुंदेला ने कहा कि सांसद जी के मोदी केबिनेट में शामिल होने से क्षेत्र को विकास के पंख लग गए हैं ।यथा शीघ्र जब वह ग्राम भ्रमण करने आएंगे तो जनता की मनोदशा अनुरूप वह नल जल योजना,स्टेट बैंक ,एवं ग्राम को तहसील का दर्जा दिलवाने के लिए उनसे प्राथमिकता के तौर पर मांग की जावेगी।इस दौरान बरिष्ट भाजपा कार्यकर्ता प्रताप यादव, राजेन्द्र सिंह ,मनोज गुप्ता,हरदयाल कुशवाहा जनपद ,ब्रजेश चौरसिया, रविन्द्र साहू,शशिकांत त्रिपाठी,संतोष रावत,ब्रजेन्द्र रावत ,कुलदीप सेन ,सचिन साहू ,सहित सैकड़ो भाजपाई मौजूद रहे।
0 Comments