Header Ads Widget

ग्रामीण अंचलों में बिजली ,पानी एवं सड़क आदि समस्याओं को कलेक्टर को कराया अवगत

बिजली ,पानी ,सड़क एवं   मूलभूत समस्याओं से कलेक्टर को कराया अवगत  



टीकमगढ़:- भाजपा नेत्री रोशनी यादव आज प्रथ्वीपुर की जनता के बीच पहुंची
आज भाजपा नेत्री रोशनी यादव (जिला उपाध्यक्ष) ने जिला कलेक्ट्रेट टीकमगढ़ पहुंचकर सुभाष द्विवेदी  (कलेक्टर) को वि.स.पृथ्वीपुर के ग्राम पुनोल में  सड़क से संबंधित समस्या को समस्त ग्रामीण जनों के साथ अवगत कराया  तथा प्रत्येक गांव में पीने के पानी की उचित व्यवस्था (बोर,नल)के लिए आग्रह किया एवं कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए,वहीं एसके त्रिपाठी SE बिजली विभाग से मुलाकात कर विधानसभा पृथ्वीपुर के विभिन्न ग्रामों में बिजली से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की
साथ ही दिगोडा के ग्राम पनयखेरा, लुहरगुआ, मजगुआ, मोहनगढ के इकवालपुरा, बंधा जी, कुवरपुरा, ढाना आदि ग्रामों में तत्काल ट्रांसफार्मर रखने के लिए आग्रह किया नेत्री ने कहा कि हमारा किसान पूरा बिल भरने में असमर्थ है तो बिल की वसूली ना की जाए सरकार के निर्देशानुसार जहां 10 परसेंट बिल भरा जा चुका है वहां ट्रांसफार्मर की समस्या पैदा ना हो, तथा संबंधित विभाग द्वारा जगह-जगह शिविर लगाकर बिजली संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए एवं अनावश्यक किसानों को एवं ग्रामीण जनों को परेशान ना किया जाए l रौशनी यादव ने कहा कि मेरे क्षेत्र के समस्त जनों से आग्रह है जहां  किसी भी प्रकार की समस्या है मुझे लिखित में भेज दे जिससे समस्या के समाधान का प्रयास कर सकूं ...

Post a Comment

0 Comments