पृथ्वीपुर- राजस्व और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के द्वारा नगर के भम्रण के दौरान मिठाई दुकानो से मिठाईयो के सेम्पल लिये गये।
डिप्टी कलेक्टर कुशल सिंह गौतम ने जानकारी देते हुये बताया कि राजस्व और खाद्य सुरक्षा टीम के द्वारा नगर की मिठाई दुकानो की जांच की गई। और चौक बाजार स्थित तिवारी स्वीट हाउस एवं अग्रवाल मिष्ठान भण्डार की दुकानो पर गंदगी एवं मक्ख्यि बैठने के साथ साथ नियमित रूप से साफ सफाई नही पाई गई। दोनो दुकानो के मिठाई के सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजे गये और दुकानदारो को दुकान पर साफ सफाई रखने की हिदायत भी दी गई। और मौके पर दुकानदारो के द्वारा अधिकारियो से तू तू में में भी हो गई। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश पटेल, नायब तहसीलदार राजेश भिण्डे, संदीप शर्मा, के साथ राजस्व एवं पुलिसबल साथ रहा।
0 Comments