रोशनी यादव ने सीएम से की भेंट, दोनों जिलों की आवश्यकताओं से कराया अवकात
टीकमगढ़,, (राकेश भास्कर) भाजपा नेत्री रोशनी यादव जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर भेंट की, और मुख्यमंत्री निवास पर लगभग आधा घंटे की मुलाकात मैं टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलो की मूलभूत आवश्यकताओं को अवगत कराया उन्होंने अपने वक्तव्य में मुख्य रूप से दोनों जिलों की शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए ध्यान आकर्षित कराया उन्होंने कहा कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा में जो रुकावट आई है उससे शिक्षा का ग्राफ काफी हद तक नीचे गिर गया है और स्वास्थ्य की सुविधाएं भी लड़खड़ा गई हैं साथ ही समूचे बुंदेलखंड में किसानों को हो रही पानी से संबंधित समस्या एवं अनेक ग्रामों में बिजली पानी,नलकूप जैसी समस्याओं से अवगत कराया एवं क्षेत्र में जारी नल जल योजना का कार्य तीव्र गति से किया जाए इसके लिए निवेदन किया, साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही लापरवाही पर ध्यान आकर्षित किया तथा कोरोना संकट काल में आमजन के लिए मुफ्त राशन, मेडिकल सुविधाएं अथवा कोरोना से पीड़ित परिवार जनों के लिए लाभकारी योजनाओं में बेहतर कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री को बधाई प्रेषित की l
यह बात भी कही कि हम सब मिलकर बुंदेलखंड को एक बेहतर क्षेत्र बनाएंगे
जहां रोजगार के नए अवसर एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता सदैव रहेगी l
0 Comments