Header Ads Widget

पत्रकार पंकज को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पृथ्वीपुर- बल्देवगढ के युवा पत्रकार पंकज नायक की दुखद मृत्यु हो जाने पर पत्रकार साथियो द्वारा एक शोक श्रद्वाजलि सभा का आयेजन किया गया जिसमें निवाडी जिले के पत्रकारो ने पंकज को अपनी श्रद्वाजलि अर्पित की है। 
बल्देवगढ ब्लॉक के युवा पत्रकार और श्रमजीवि पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष स्व. पंकज नायक की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर पत्रकार साथियो ने दो मिनिट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईवर से प्रार्थना की। इस अवसर पर सुधीर त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष हसन मुहम्मद, पुष्पेन्द्र गौर, शेख बहाउददीन खान, राजीव रावत, रमाकांत रजक, आशोक रजक, भूपेन्द्र राजावत, दिनेश झां, हरनारायण पाण्डेय, कमलेश झां, ब्रजेन्द्र तिवारी, सुनील मोदी, सुधीर नायक, मीत नायक, कमल सोनी, कृष्णकांत त्रिवेदी, नीरज कुशवाहा, अमित श्रीवास्तव, अनवेश पाण्डेय, यावंत बुन्देला, सुनील दुबे, श्रीकांत रजक, असलम खान, संजीव गुप्ता, निहाल झां, आोक यादव, आदि ने शोक श्रद्वाजलि व्यक्त की । 


Post a Comment

0 Comments