Header Ads Widget

चढार समाज को उप्र में भी मप्र भी भांति दिया जाये आरक्षण



टीकमगढ़ :-  राष्ट्रीय चढार युवा संगठन ने चड़ार समाज को उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश की भांति आरक्षण का लाभ दिए जाने की मांग की है।राष्ट्रीय चड़ार युवा संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर राजाराम चढार निबोरा  ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जिस तरह मध्यप्रदेश में चड़ार समाज अनुसूचित जाति वर्ग के क्रमांक 13 में शामिल है एबं आरक्षण लाभ मिल रहा है,,,इसी तरह उत्तरप्रदेश में भी चड़ार समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल किया जाए जिससे हमारी समाज को आरक्षण का लाभ मिल सके।इस मौके पर चड़ार समाज के राष्ट्रीय युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप चड़ार ने कहा कि उत्तरप्रदेश में आगामी कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है,,,युवा संगठन ने पहले भी पत्रकारवार्ता का आयोजन कर उत्तरप्रदेश में समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग उत्तरप्रदेश सरकार से की है,,,आगामी समय में चड़ार समाज युवा संगठन का प्रतिनिधि मंडल उत्तरप्रदेश के मा.मुख्यमंत्री महोदय जी से चड़ार समाज को म.प्र.की भांति उत्तरप्रदेश में आरक्षण दिए जाने की मांग हेतु मुलाकात किये जाने हेतु पहुचेगा राष्ट्रीय चढार युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर चड़ार समाज को उत्तरप्रदेश में जल्द आरक्षण नही दिया गया तो चड़ार समाज द्वारा सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में आंदोलन किये जायेंगे इस मौके पर मप्र प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर चढार निबोरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष संदीप चढार, मुकेश अठ्या, बबलू चढ़ार,उत्तम चढार, रामदास सर्वोहम, नितेश चढार, राकेश चढार, भूपेंद्र चढार, रमेश चढार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments