नेमावर मे आदिवासी परिवार की जघन्य हत्याकांड को लेकर मध्यप्रदेश अनूसूचित जाति जनजाति के अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
.................................... ...
टीकमगढ़ ,, मंगलवार की शाम को अनूसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने मनोज अहिरवार जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल के नाम अपार कलेक्टर आई जे खालको को ज्ञापन दिया , ज्ञापन मे कहा कि नेमावर जिला देवास की जघन्य घटना के पीडित आदिवासी परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने एवं उनके परिवार को एक करोड़ की नगद राशि देने एवं सामूहिक हत्याकांड मे लापरवाही करने वाले देवास पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाने नेमावर अतिरिक्त पुलिस पुलिस एवं नेमावर थाने के समस्त पुलिस कमियों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही कर अपराध प्रकरण दर्ज करने की मांग की है, अजाक्स संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज अहिरवार ने बताया यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम लोग प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मनोज अहिरवार, वी डी अहिरवार, कमलेश सूत्रकार, संतोष अंबेडकर, गौरीशंकर अहिरवार, हरदास अहिरवार, नीरज पटवारी, राममिलन अहिरवार, अनिल अहिरवार, महेश मिनौरा, परमलाल अहिरवार एवं संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे
0 Comments