Header Ads Widget

थाना परिसर में बने गोदाम में तेज़ धमाके के साथ हुआ विस्फ़ोट

पृथ्वीपुर- थाना परिसर में बने गोदाम में तेज धमाके साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट से गोदाम की दीवाले फट गई और कोई जनहानी नही हुई है। लेकिन धमाके से अफरा तफरी का माहौल हो गया था। 
थाना परिसर में सोमबार को दोपहर 1बजे अचानक तेज़ धामाके साथ हुए विस्फोट से समूचा इलाका दहल गया।विस्फोट इतना तेज था कि थाने के आसपास रहने वाले लोग घबड़ाकर अपने घरों से बाहर निकल आये और बुरी तरह सहम गए,बताया जा रहा हैं कि दोपहर के वक्त जब थाने के स्टॉफ के लोग अपने काम में व्यस्त थे तभी अचानक थाने की बिल्डिंग के पीछे की तरफ बने एक कमरे में जहाँ पुलिस जप्ती की सामग्री रखती थी उसी कमरे में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। जिससे समूचे इलाके में अफरा तफरी मच गई। ,विस्फोट इतना तेज था कि कमरे की दीवारें फट गई और छत पर लगी चद्दरें हवा में उड़ गई आसपड़ोस के घरों की खिड़कियों के काँच भी टूट गए। विस्फोट की आवाज़ सुनते ही थाने के अधिकारी और आपपास के घरों के लोग दौड़ लगाकर बाहर की तरफ भागे। और बुरी तरह डर गए।घटना से किसी तरह की जनहानि नही हुई। और सभी थाने स्टाफ सहित आसपास लोग सुरक्षित बच गए। विस्फोट किस वजह से हुआ और कैसे हुआ इसका अभी खुलासा नही हो सका। पुलिस इसकी जाँच कर रही हैं घटना के बाद मौके पर पहुँचे एडिशनल एसपी सुरेन्द्र पॉल सिंह डावर का कहना हैं कि दोपहर के करीब थाने की बिल्डिंग से अलग परिसर में एक कमरा जिसमे पुराना लंबित माल रखा रहता हैं उसमें अचानक से विस्फोट हुआ है जिसकी जाँच एसडीओपी को सौंपी गई है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया हैं। जो जाँच के बाद ही पता चलेगा की किस कारण से यह ब्लास्ट हुआ है। 


Post a Comment

0 Comments