थाने के जप्ती गोदाम मे हुये ब्लास्ट का मामला
पृथ्वीपुर- सोमबार को थाने के जप्ती गोदाम में अचानक हुये ब्लास्ट की जांच करने के लिये सागर और छतरपुर से आई बीडीडीएस की टीमो ने बारीकी से ब्लास्ट की जांच कर जानकारी जुटाई है।
थाने में हुये अचानक ब्लास्ट को लेकर जिले के पुलिस कप्तान आलोक कुमार सिंह ने मंगलवार को सुबह पहुचकर मौके का निरीक्षण किया और इससे पहले सोमबार को एएसपी सुरेन्द्र पॉल सिंह डावर ने मौके पर पहुचकर एसडीओपी संतोष पटेल को ब्लास्ट की जाचं के लिये आदेशित किया था। और मंगलवार को एसडीओपी संतोष पटले के साथ सागर और छतरपुर से आई बीडीडीएस की 8 सदस्यी टीम के साथ डॉग के द्वारा मौके से सामान को हटा हटा कर बारिकी से जांच शुरू कर दी है। और निरंतर जांच जारी है। एसडीओपी ने बताया कि टीमो के द्वारा जांच जारी है और जैसे ही इनके द्वारा जांच को अंतिम रूप दिया जायेगा तो कारण सामने स्पष्ट हो जायेगा।
0 Comments