टीकमगढ l मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास एवं टीकमगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने टीकमगढ़ जिले के प्रवास के दौरान जेल के सामने स्थित वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण किया। सारंग ने विधिवत पूजन कर फीता काट कर नवीन सेन्टर का लोकार्पण किया तथा केंद्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मंत्री सारंग ने मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत लाभान्वित बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
कार्यक्रम में मंत्री सारंग ने कहा कि वनस्टाप सेंटर में पीडि़त, आपात स्थितियों में व्यथित महिलाओं को एक ही छत के नीचे समस्त सेवायें प्रदान की जायेंगी। उन्होंने इसे हिंसा से पीडि़त महिलाओं हेतु बेहद अच्छी पहल बताते हुये संस्था के व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर देने की बात कही।
इस अवसर पर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि गोस्वामी, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, खरगापुर विधायक राहुल सिंह, अमित नुना, पूर्व टीकमगढ़ विधायक केके श्रीवास्तव, विवेक चतुर्वेदी, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, एसपी प्रषांत खरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बृजेष त्रिपाठी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास ऋजुता चौहान सहित संबंधित अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
0 Comments