पृथ्वीपुरः- जनपद अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत सकेराभडारन गांव के हनुमान मंदिर परिसर में बृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सकेराभडारन गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर मंदिर के पुजारी मुन्नीलाल तिवारी के द्वारा बृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदार अनिल तलैया, एसडीओपी संतोष पटैल, सहित ग्राम के लोगों ने पहुंचकर बृक्षारोपण के 101 के बृक्ष लगाने के संकल्प का शुभारंभ किया और बृक्षारोपण के लिये फलदार, छायादार, फूलदार आदि के पौधों को लगाकर बृक्षारोपण किया गया। तहसीलदार अनिल तलैया ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिये बृक्षारोपण करना अति आवयक है। जिस तरह से यह बृक्ष बडे होकर हमें स्वच्छ प्राणवायु देते है वहीं फलदार बृक्ष से हमें फल प्राप्त होते है। इसलिये हम सभी को इस बारि के मौसम में बृक्षारोपण आवयक रूप से करना है। एसडीओपी संतोष पटैल ने कहा कि बृक्षों का जीवन में बडा महत्व है। बृक्ष बडे होकर हमें स्वच्छ स्वस्थ्य रखने में अहिम भूमिका निभाते है। साथ ही उन्होने कहा कि बृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नही होना चाहिये। बृक्षारोपण के उपरान्त उनके बडे होने तक देखभाल आवश्यक रूप से करना चाहियें बृक्षारोपण के उद्देश्य को पूर्ण किया जा सके। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी मुन्नीलाल तिवारी, अयोध्याप्रसाद तिवारी, शिवाकांत शर्मा, रोहित यादव, शैलेन्द्र रिछारिया, हरिओम रिछारिया, मानवेन्द्र यादव, गोलू तिवारी, शुभम, पियूष अंकित आदि उपस्थित रहे।
1 Comments
धन्यवाद
ReplyDelete