Header Ads Widget

ग्राम पंचायत पुरैनिया स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

हाट बाजार के शौचालय और सामुदायिक भवन में  रखा मवेशियों का भूसा,  हाट बाजार में गंदगी का साम्राज्य

टीकमगढ़ /पलेरा:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पुरैनिया जहां की माटी में जन्मे पर्वत लाल अहिरवार विधायक से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं कांग्रेस भाजपा सरकार में पर्वत लाल अहिरवार पुरैनिया का दिल्ली तक के राजनेताओं तक दबदबा रहा है उनकी ही सरकार में उन्होंने खूब विकास कार्य किए लेकिन इनका ही पैतृक गांव पुरैनिया जिस गांव में पर्वत लाल अहिरवार कोई एक नाम दिया वहीं गाय विकास कार्य से आज भी अछूता रहा जहां के सरपंच सचिव रोजगार सहायक की मिलीभगत से गांधी जी के सपनों को पलीता दिखाए जा रहा है तो वही विकास की गति का पहिया कागजों में चलाया जा रहा है मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना मजदूरों को मजदूरी तो दी जा रही है लेकर कई साल बीत जाने के बाद भी मजदूरी नहीं दी गई वही जो सार्वजनिक उपयोग के लिए सामुदायिक भवन शौचालय सरकार की मंशा द्वारा बनवाए जा रहे हैं उनमें सरपंच सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से निजी उपयोग किया जा रहा है आजीविका मिशन में भी निजी उपयोग करके सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है वही पुरैनिया हाट बाजार में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है तो वही कभी भी सरपंच सचिव द्वारा इस हाट बाजार का उपयोग नहीं कराया गया सरकार की महत्वाकांक्षी योजना और सरकारी रुपयों का दुरुपयोग किया जा रहा है तो वहीं ग्रामीण लोगों ने बताया है कि ग्रीष्मकालीन मौसम में नलकूपों के लिए मशीनें आई थी उसको भी सरपंच सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से सरपंच अपने निजी स्वार्थों के लिए अपने घर में यूज कर रहे हैं गांव में जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं वह गुणवत्ता हीन और घटिया कृष्ण के किए जा रहे हैं सेक्टर प्रभारियों द्वारा कमीशन के लेनदेन की चलन में आजकल सब कुछ जायज सेटिंग के दम पर सरपंच द्वारा तमाम काजी खानापूर्ति करके सरकारी राशि को हड़पा जा रहा है ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर उनको धमकाया जाता है तो वहीं झूठे मुकदमे लाद ने देने की धमकी भी दी जाती ।
 इनका कहना है:-
यदि शौचालय समुदायिक भवन में भूसा रखा है तो हम कुछ नहीं कर सकते गौशाला के लिए मूसा गौशाला में रखा गया है हाट बाजार में गंदगी का साम्राज्य है तो यह निर्माण का है पूर्व विधायक  पर्वत लाल अहिरवार के परिवार के लोगों ने कराया था इसके लिए मैं कोई जिम्मेदार नहीं हूं।
राजू राय 
सरपंच पुरैनिया

Post a Comment

0 Comments