स्वछतागृहियों ने अपनी मांगो को लेकर जनपद सी ई ओ को सोपा ज्ञापन
टीकमगढ़,,जिले की जनपद पंचायत जतारा के समस्त स्वच्छा गृहीयो ने जनपद सी ई ओ को अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन उन्होंने कहा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वछग्रही प्रेरक और संकुल सहज कर्ता विगत 2 अक्टूबर 2014 से देश में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर हमारे देश को खुले में शौच मुक्त कराया तथा ओडीएफ प्लस पर हम ग्राम पंचायत स्तर पर आज दिनांक तक कार्यरत हैं लेकिन हम लोगों को कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा है जबकि हम लोग दिन रात मेहनत करके पंचायतों को ओडीएफ कराया एवं इस विश्विक माहवारी में दिन रात मेहनत करके कोरोना से बचाव के उपाय पंचायत में जाकर जागरूकता अभियान वैक्सीनेशन एवं स्वच्छता पर ग्राम में जागरूकता का कार्य कर रहे हैं ऐसे में प्रशासन का हम लोगों की ओर कोई ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है अतः सभी स्वच्छता ग्राही यों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है कि हम लोगों को स्थाई काम दिया जाए स्थाई वेतन दी जाए ताकि हम अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकें एवं हम सभी को रोजगार का अवसर भी प्राप्त हो जाएगा ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद केवट ने बताया की हम सभी की मांगे निम्न है ,
,नियमित कार्य नियमित वेतन दी जाए ,
जल शक्ति विभाग में संविलियन किया जाए
रोजगार गारंटी में मेट के रूप में कार्य दिया जाए
एवं नरेगा का कार्य हम लोगों को सौंपा जाए
पंचायत विभाग में संविलियन किया जाए मौके पर मनीष राजा नीरज सूत्रकार ब्रजेश साहू कमला देवी महेश लोधी आशीष सोनाकिया विवेक अहिरवार शैलेंद् दागी मनोहर चढ़ार रामप्रसाद केवट समस्त ब्लॉक के स्वछता ग्राही मौजूद रहे,,,
0 Comments