Header Ads Widget

स्कूल परिसर में किया वृक्षारोपण

            पौधा को सुरक्षित रखने का लिया जिम्मा
मडावरा/ललितपुर (अमित श्रीवास्तव) ।  तहसील मडावरा के ग्राम बमोरी कला मैं स्कूल परिसर में पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए प्राथमिक शाला परिसर बमोरी कला में अध्यापक सहित स्कूल की रसोइया महिलाओं ने सोमवार को स्कूल परिसर मैं वृक्षारोपण किया पौधारोपण के दौरान रसोईया महिलाओं शिक्षकों ने कहा कि सिर्फ पौधा लगाना ही, हमारा उद्देश्य नही है बल्कि पौधा को सुरक्षित रखने का जिम्मेदारी भी लिया है रसोईया महिलाओं ने कहा कि आज पर्यावरण पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण विषय है यदि हमें धरती के अस्तित्व को बचाना है तो, भविष्य में मानव जीवन को सुरक्षित रखना है,तो इसके लिए वृक्षारोपण बहुत ही जरूरी है।आगे कहा कि पर्यावरण सुरक्षित है,तो हम सुरक्षित है इसलिए हम सब को अपने आसपास के क्षेत्र  में अधिक संख्या में पौधा रोपने के लिए प्रेरित किया है इस मौके पर स्कूल स्टॉप और रसोईया महिलाएं मौजूद रहीं

Post a Comment

0 Comments