Header Ads Widget

अवैध शराब बिक्री को लेकर लारौन गांव के ग्रामीण हुए लामबंद

         आधी रात को होती है, अवैध शराब की सप्लाई

पलेरा । थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लारौन में अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोला है। शनिवार के दिन ग्राम पंचायत लारौन के तमाम ग्रामवासी नगर के तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां तहसीलदार कमलेश सिंह कुशवाह को शिकायती आवेदन पत्र सौपते हुए उक्त पूरे मामले पर तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। आवेदन पत्र में बताया गया है कि स्थानीय लारौन के बस स्टैंड पर अवैध रूप से बेची जा रही शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है जबकि गांव में शराब की कोई भी शासकीय दुकान नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शराब का विक्रय सुबह से ही शुरू हो जाता है और यही सिलसिला आधी रात के वक्त तक पूरे गांव में चलता रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि अनैतिक कार्य को करने में गांव के कुछ लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अवैध शराब को लेकर रोजाना विवाद की स्थिति गांव के घरों में बनी रहती है, इसके साथ ही अवैध शराब का युवा पीढ़ी पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पूरे मामले पर तत्काल कार्यवाही की मांग प्रशासन से की है। शिकायत करने वालों में रानू राजा, अशोक यादव, सुनीता अहिरवार, बिंद्रावन समेत अनेक नाम शामिल है।

Post a Comment

0 Comments