Header Ads Widget

सर्पडंस से भैंस की मौत

पृथ्वीपुरः-थाना अंतर्गत आने बाले ग्राम चंदेली टोरिया में खेत पर चरने के दौरान सर्प के काटने से उसकी मौत हो गई। 
चंदेली टोरिया ग्राम निवासी किसान रमेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि मंगलवार को उनकी मुर्रा भैंस खेत पर चर रही थी तभी लगभग 2 बजे जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। साथ ही मौके पर पशु विभाग के डॉक्टर ने पहुंचकर मृत भैंस की जांच की है। किसान ने हुये नुकसान को लेकर मुआबजा दिलाये जाने की मांग की है। 

Post a Comment

0 Comments