चंदेरा- पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था निगरानी हेतु जब संध्या काल में भ्रमण किया जा रहा था।तो पुलिस को देख एक युवक भागने लगा जिससे थाना प्रभारी का दिमाग ठनका और उसका पीछा कर उसे दबोच लिया।जब उससे भागने का कारण पूछा तो वह निरुत्तर खड़ा रहा पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद किया गया।थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने बताया कि वह हमराह स्टाफ के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे जैसे ही वाहन झांसी रोड स्थित दलुपुरा तिगैला के पास पहुचा तो एक युवक अचानक ही वहाँ से भागने लगा जिसका पीछा कर पकड़ने पर उससे देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया।युवक ने अपना नाम बलराम पिता दुर्गा प्रसाद वंशकार उम्र 25वर्ष निवासी दलुपुरा बताया।जब आरोपी से हथियार सम्बन्धी दस्तावेज मांगे गए तो न होना पाया गया।जिसके बाद आरोपी को थाने लाकर अवैध हथियार रखने की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया, उपनिरीक्षक चंदन शाक्य ,अंकुल दांगी,अवनीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments