कलेक्टर के निर्देशन मे जल संरक्षण के लिए श्रम सप्ताह का हुआ शुभारंभ
टीकमगढ़ , (राकेश भास्कर) जनपद पंचायत जतारा के ग्राम पंचायत बसनेरा के गांव काटी मे श्रम सप्ताह कार्य का आयोजन कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के आदेश अनुसार उपयंत्रि धर्मेंद् तिवारी की उपस्थिति में किया गया, सरपंच श्री मति चंद्र प्रभा अहिरवार सहायक सचिव मुकेश अहिरवार एव परमार्थ संस्था के इंजीनियर सतेंद्र वर्मा एवं कार्यकर्ता रोहित नापित विवेक अहिरवार जयराम घोष ग्राम पंचायत श्री मति चंद्र प्रभा द्वारा एव परमार्थ समाज सेवी संस्थान मोहनगढ के कार्य करताओ एवं ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदांन कार्य का आयोजन किया गया सरपंच श्री मति द्वारा कहा गया इस कार्य का उद्देश्य है जल संरक्षण को बढ़ावा देना और ग्रामीणों को जल संरक्षण एव पर्यावरण के प्रति जागरूक करना आज हम सब देख रहे है की पानी के लिए चारो तरफ लोगो को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है एवं इस कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी से कितने लोग हमारे बीच से ही इस दुनिया से चले गये इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाये जायेंगे मौके पर उपस्थित उपयत्री धर्मेंद तिवारी द्वारा कहा गया की परमार्थ संस्था एवं संस्था के कार्यकर्ता हमलोगो के बीच रहकर जल जंगल को बचाने में लगे हुए है एव ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं हम सभी को जल एवं जंगल को बचाना है इसलिए सामाजिक संस्था एवं सरकार द्वारा अपने अपने स्तर पर जल संरक्षण को लेकर अनेक कार्य कर रहे है ग्रामीण सामिल सिंह द्वारा कहा गया की हमारे ग्राम मे ग्राम पंचायत एवं परमार्थ संस्था मिलकर कार्य कर रहे हैं.
0 Comments