Header Ads Widget

महामारी कोरोना के बचाव को लेकर वितरण किए मास्क और सैनिटाइजर

टीकमगढ़। जिला मुख्यालय पर स्थित क्रेडिटएक्सेस ग्रामीन लिमिटेड जो कि ग्रामीण महिलाओं को एक समूह बनाकर उन्हें रोजगार व्यवसाय के लिए ऋण देने वाली अशासकीय कंपनी द्वारा इस कोरोना महामारी मैं हम सभी की रक्षा करने वाले पुलिस प्रशासन के साथ राजस्व विभाग को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किए। कंपनी के एरिया मैनेजर सचिन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भीषण महामारी कोरोना के दौरान हमारी बचाव एवं रक्षा करने वाले डॉक्टरों के साथ पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों का भी पूरा योगदान है। हमारी कंपनी द्वारा आज तहसील कार्यालय, टीकमगढ़ थाना कोतवाली के साथ देहात थाने मैं सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किया गया,साथ ही भगवान से यह प्रार्थना की जिन लोगों द्वारा इस भीषण कोरोना काल में हमारी रक्षा और मदद की गई उन सभी को इस भीषण बीमारी से बचा के रखा रखना। वितरण करने वालों में एरिया मैनेजर सचिन श्रीवास्तव ब्रांच मैनेजर विनीत झारिया नरेंद्र सीहोसे पत्रकार सूर्य प्रकाश खरे मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments