Header Ads Widget

नेगुवां ग्राम लोगों ने की विजली केवल सुधार की मांग

पृथ्वीपुरः-निकटतम नेगुवां ग्राम के लोगों ने जली पडी ट्रान्सफार्मर से विजली की केविल सुधार की मांग ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से की है। 
ग्राम पंचायत नेगुवां निवासी रमाशंकर गौतम, मनोज विदुआ, दीपक जोशी, खुन्नीलाल, शीलू गुप्ता आदि ग्रामीणों ने विद्युत मण्डल के अधिकारियों से मांग करते हुये कहा कि नेगुवां ग्राम मे बस स्टैण्ड पर लगी डीपी से रैकवार बस्ती और गांव की मैन बस्ती में पिछले कई दिनों पूर्व केविल अचानक जल गई है जिससे लोगों को विजली के लिये परेशान होना पड रहा है। ग्रामीणें के द्वारा डीपी से अपनी अपनी डोरी डालकर लाईट जलाने को मजबूर है और इस भीषण गर्मी के मौसम में लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा हैं ग्रामीणो ने शीघ्र ही विजली केविल सुधार कर व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू कराने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments