Header Ads Widget

प्रशासन ने निर्धारित स्थान पर सब्जी और फल विक्रेताओ की लगवाई दुकाने

 
पृथ्वीपुर- कोरोना सक्रमण महामारी के वायरस को रोकने की दिशा में जिले मैं कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। जिसे 1 जून से खोलने की प्रकिया शुरू हुई और सब्जी और फल विक्रेता निर्धारित स्थान पर ना बैठकर अन्यंत्र स्थान पर बैठ गये। प्रशासन ने चिहिन्त किये गये स्थानो पर सब्जी और ठेले बालो को हिदायत देकर भेजा है। 
जिले के कलेक्टर आशीष भार्गव के द्वारा 1 जून से अनलॉक की प्रकिया प्रांरभ की गई जिसके तहत नगर के किराना, सब्जी,फल, दूध डेयरी, कृषि उपकरण, एवं खाद बीज के साथ पशु आहार की दुकाने संचालित करने के लिये सुबह 6 से रात्रि 8 बजे तक की गाइड लाइन जारी की गई और नगरीय प्रशासन के द्वारा सब्जी और फल विक्रेताओ को निर्धारित स्थान के तहत नवीन बस स्टेण्ड मण्डी प्रांगण राठौर स्टेडियम ग्राउण्ड, निर्धारित किये गये है लेकिन सब्जी और फल विक्रेता मैन बाजार रोड, बस स्टेण्ड रोड पर अपनी अपनी दुकाने और हाथ ठेले लगाकर व्यवस्था विगाडने में लग गये। जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम तरूण जैन, एसडीओपी संतोष पटेल, तहसीलदार अनिल तलैया, नायब तहसीलदार राजेश भिण्डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप ताम्रकार, थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी, और प्रासनिक अमला नगर में पहुचा जहां सब्जी और फल विक्रेताओ को हिदायत देकर निर्धारित स्थानो पर लगाने के लिये कहा। और मुख्य बाजार में किराना दुकानदार व अन्य दुकानदार चिहिन्त अनलॉक प्रकिया में छूट मिली है उन्हे एसडीएम तरूण जैन ने हिदायत देकर कहा कि दुकान के आगे रस्सी बाधी जाये, गोले बनाकर सामान दिया जाये, सेनेटाइजर का निरंतर उपयोग के साथ साथ ग्राहको को मास्क के बिना कोई साम्रगी नही दी। स्वयं मास्क लगाये और ग्राहको को भी मास्क लगवाये। पालन नही करने वाले दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होने कहा कि दुकानदार अपनी स्वयं की एवं अपने कर्मचारी की कोविड 19 का वेक्सीनेन आवयक रूप से 3 दिवस में कराकर उसकी मिलने वाली रिसीविग को अपने साथ रखे। 

Post a Comment

0 Comments